कौन हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, पति के लिए छोड़ी डॉक्टरी

 गौतम अडानी और उनका पूरा परिवार लाइमलाइट से काफी दूर रहता है. 

गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी को अपने जीवन का अर्धस्तंभ मानते हैं.

प्रीति अडानी का जन्म मुंबई में हुआ जिसके बाद वह अहमदाबाद आ गई थीं. प्रीति अडानी कुछ समय तक अमेरिका में भी रही.

एक इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा था कि मैं अनपढ़ आदमी था और प्रीति डॉक्टर. अंतर तो था ही.

प्रीति पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. उन्होंने गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अहमदाबाद में क्वालीफाई कर डॉक्टरी की पढ़ाई की. लेकिन शादी के बाद उन्हें अपना करियर छोड़ना पड़ा. 

एक इंटरव्यू में प्रीति अडानी ने कहा था कि जब भी वह निराश होती हैं, गौतम अडानी उन्हें हौसला देते हैं और किसी भी समस्या से निकलने के लिए बेहतरीन आइडिया देते हैं.

गौतम अडानी ने कहा, प्रीति जी मेरा आधा स्तंभ हैं और वो फैमिली, दो बच्चों, मेरी पोती, उनको भी संभाल रही हैं. वो फाउंडेशन (अडानी फाउंडेशन) का काम भी संभाल रही हैं और फिर वो एक डॉक्टर हैं.

उन्होंने अपना डॉक्टरी का प्रोफेशन छोड़कर मुझे पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने फैमिली को संभाला, बच्चों को बड़ा किया. और जब बच्चे बड़े हो गए तो फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल ली.

उन्होंने आगे कहा, 'आज मुझे अंदर से संतुष्टि है कि प्रीति फाउंडेशन के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है. रोज का 7-8 घंटा देती है. प्रीति की निगरानी में फाउंडेशन का काफी विकास हुआ है.'

प्रीति अपना ज्यादातर समय फाउंडेशन को ही देती हैं. खाली समय में उन्हें किताबें पढ़ना और चीजों के लेकर जानकारी हासिल करना पसंद है.