पार्टीज में एक शख्स को अक्सर देखा जाता है और उस शख्स का नाम ओरी है. ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि है और उन्हें बॉलीवुड का BFF कहा जाता है.
Credit: Instagram
ओरहान अवात्रमणि को अंबानी फैमिली, कपूर फैमिली के अलावा हर सेलेब्स के साथ देखा जाता है.
Credit: Instagram
ओरी ने इंटरव्यू में बताया है कि वह जिंदगी और मौत के बारे में रोजाना सोचते हैं.
Credit: Instagram
ओरी के पास लगभग 1.72 करोड़ रुपये की Mercedes G-Class G 350D कार है लेकिन वह फिर भी कार नहीं चलाते.
Credit: Instagram
ओरी ने आगे कहा, 'मैं गाड़ी नहीं चलाता क्योंकि जब मैं अपनी कार चलाता हूं तो बस मौत के बारे में सोचता हूं.'
Credit: Instagram
'जैसे कि अगर मैं अपनी कार चलाऊं तो मेरे दिमाग में एक ही विचार आएगा कि क्या होगा अगर कोई आदमी मेरे सामने से गुजर रहा हो और मैं उसे मार दूं?'
Credit: Instagram
'और फिर मैं इतना घबरा जाता हूं कि मेरी कार का एक्सीडेंट हो सकता है और मैं मर सकता हूं. मेरे दिमाग में आएगा कि मेरे अलावा और भी लोगों की मौत हो सकती है.'
Credit: Instagram
'या क्या होगा अगर मेरी कार किसी दीवार से टकरा जाए. इसलिए मैं अब गाड़ी नहीं चलाता.'
Credit: Instagram
'यहां तक कि जब मैं कुछ लिख रहा होता हूं तो मुझे यह डर लगता है कि अगर जब मैं लिख रहा हूं और अगर मुझे झपकी आ गई तो पेन मेरी नाक से होते हुए मेरे दिमाग में चला जाएगा और मैं मर जाऊंगा.'
Credit: Instagram
एक किस्सा सुनाते हुए ओरी ने कहा, 'अभी कुछ दिन पहले मेरी फ्रेंड मुझे पार्टी में छोड़कर चली गई थी क्योंकि उसे लग रहा था कि मैं पार्टी एंजॉय कर रहा हूं.'
Credit: Instagram
'लेकिन मुझे लग रहा था कि कहीं मैं छत से ना गिर जाऊं और स्विमिंग पूल में डूब कर ना मर जाऊं.' ओरी के इन बातों को सुनकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Credit: Instagram