18 Dec 2024
Credit: Getty Images
सोचिए सर्दी का मौसम है और आप बाहर हवा में निकल जाते हैं और जैसे ही बाहर निकलते हैं, आपको ठंड लगती है और आपके रोंगटे खड़े (Goosebumps) हो जाते हैं.
Credit: Getty Images
अब ऐसे में आप ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन लेते हैं, कंबल ओढ़ लेते हैं या गर्मा-गर्म चाय पी लेते हैं.
Credit: Instagram
लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की कि आखिर ठंड का और रोंगटे खड़े होने का क्या संबंध है? तो आइए इस बारे में विज्ञान का क्या कहना है, यह जान लेते हैं.
Credit: Instagram
रोंगटे खड़े होना (goosebumps) एक शारीरिक घटना है जो हमें हमारे पशु-पूर्वजों से विरासत में मिली है, जो उनके लिए उपयोगी थी लेकिन हमारे लिए बहुत मददगार नहीं है.
Credit: Instagram
रोंगटे खड़े होते ही त्वचा में हल्के-हल्के उभार आ जाते हैं. इन्हें "टर्कीबंप" या "डकबंप" भी कह सकते हैं. ये उभार प्रत्येक बाल से जुड़ी छोटी मांसपेशियों के सिकुड़ने के कारण होते हैं.
Credit: Instagram
हर सिकुड़ने वाली मसल्स त्वचा की सतह पर एक उथला गड्ढा बनाती है, जिससे आस-पास का क्षेत्र बाहर निकल आता है. ऐसे में जब भी शरीर को ठंड लगती है स्किन की सतह सिकुड़ने के कारण बाल भी खड़े हो जाते हैं.
Credit: Instagram
लोगों को भावनात्मक या डर वाली स्थितियों के दौरान भी रोंगटे खड़े होने का अनुभव होता है. हालांकि इंसानों में यह प्रोसेस बेकार है क्योंकि हमारे शरीर पर जानवरों बराबर बाल नहीं होते.
Credit: Instagram
साइंटिफिक कारण की बात करें तो इन सभी का कारण एड्रेनालाईन नामक तनाव हार्मोन का अचानक रिलीज होने है.
Credit: Instagram
एड्रेनालाईन, मनुष्यों में किडनी के ऊपर स्थित दो छोटी बीन जैसी ग्रंथियों में रिलीज होता है. यह न केवल त्वचा की मांसपेशियों के सिकुड़ने का कारण बनता है बल्कि शरीर की अन्य प्रतिक्रियाओं को भी प्रभावित करता है.
Credit: Instagram
जानवरों में, यह हार्मोन तब निकलता है जब जानवर को ठंड लगती है या वह तनावपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा होता है, जिससे जानवर भागने या लड़ने की प्रतिक्रिया के लिए तैयार हो जाता है.
Credit: Instagram
मनुष्यों में, एड्रेनालाईन अक्सर तब निकलता है जब हमें ठंड लगती है या डर लगता है या जब हम तनाव में होते हैं और क्रोध या उत्तेजना जैसी तीव्र भावनाओं को महसूस करते हैं.
Credit: Instagram
एड्रेनालाईन निकलने के अन्य लक्षणों में आंसू, पसीने से तर हथेलियां, कांपते हाथ, ब्लड प्रेशर में वृद्धि, हार्ट रेट तेज होना आदि भी हो सकते हैं.
Credit: Instagram