25 Feb 2025
Credit: Instagram/FreePic
अक्सर आपने देखा होगा कि सेलेब्स और कई रिच लोगों की स्किन काफी चमकती रहती है. अक्सर लोग चाहते हैं कि उनके जैसी स्किन कैसे पाई जाए.
Credit: freePic
इस बारे में एक डर्मेटोलॉजिस्ट ने एक पॉडकास्ट में बताया है. इनका नाम डॉ. आंचल पंथ (MBBS, MD) है जिन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन किया है.
Credit: freePic
हाल ही में डॉ. आंचल एक पोडकास्ट शो में पहुंचीं. उन्होंने वहां पर स्किन से रिलेटेड काफी जानकारी दी.
Credit: freePic
डॉ. आंचल से पोडकास्ट में पूछा गया, 'जो हमारे देश के सबसे अमीर लोग होते हैं, वो अपने स्किन केयर रूटीन में क्या करते है?'
Credit: freePic
डॉ. आंचल ने कहा, 'वो लोग यूज करते हैं थोड़े से ग्रोथ फैक्टर्स, पेप्टाइड्स लेते हैं. साथ ही साथ अच्छी डाइट, बहुत सारे स्किन ट्रीटमेंट जैसे की स्किन बूस्टर इंजेक्शंस भी लेते हैं.'
Credit: freePic
'इसके अलावा स्किन टाइटनिंग प्रोसिजर्स होते है जिसमें लेजर करके, हीट देके हम कोलेजन स्टिमुलेट करते हैं.'
Credit: freePic
'ये सारी चीजें होती हैं तो उनका भी स्किन में पॉजिटिव इम्पैक्ट रहता है.'
Credit: freePic
ग्रोथ फैक्टर स्किनकेयर में गेम-चेंजिंग एंटी-एजिंग वाला एक पदार्थ (विटामिन बी12 या इंटरल्यूकिन) है जो स्किन की टोन की सही रखता है.
Credit: freePic
पेप्टाइड्स वो होते हैं जो एंटी-एजिंग में काम आते हैं. ये ग्लोइंग स्किन, हाइड्रेशन और स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं.
Credit: freePic