शादी के बाद अक्सर लड़कियों का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है, जिसके कई कारण हैं.
शादी के बाद वजन बढ़ने का सबसे पहला कारण रूटीन का बिगड़ना है.
शादी के बाद लड़की का रोजमर्रा का रूटीन बिगड़ जाता है, जिसका असर उसके शरीर पर पड़ता है.
शादी के बाद कई महीनों तक घर आने वाले मेहमानों के चक्कर में डाइट भी काफी बिगड़ जाती है.
मेहमानों के लिए खूब घी-तेल का खाना और मीठा रखा जाता है, जो नई दुल्हन खुद भी खाती है.
शादी के बाद स्ट्रेस लेवल भी बढ़ जाता है, जो मोटापा बढ़ने का एक बड़ा कारण है.
दरअसल, लड़कियों को नए घर में जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं, जिस वजह से स्ट्रेस का लेवल ऊपर चला जाता है.
शादी के बाद नई दुल्हन को खूब हाउज पार्टीज और फंक्शन में जाना पड़ता है.
इन पार्टीज या फंक्शन में परोसे जाने वाला खानपान भी नई दुल्हन के वजन बढ़ाने में मदद करता है.