सिर के पीछे के बाल क्यों नहीं झड़ते? हेयर ट्रांसप्लांट डॉक्टर ने बताया

31 Dec 2024

Credit: Getty Images

पुरुषों के हेयरफॉल को आमतौर पर एंड्रोजेनेटिक एलबा (Androgenetic Alopecia) या मेंस हेयर बाल्डनेस कहते हैं.  

Credit: FreePic

यह एक प्रकार का आनुवांशिक हेयर फॉल होता है जो मुख्य रूप से पुरुषों में देखा जाता है. 

Credit: FreePic

इस कंडिशन में बालों का झड़ना और पतला होना शुरू हो जाता है, खासकर सिर के सामने और माथे के ऊपर के हिस्सों में.

Credit: FreePic

इस स्थिति को मर्दाना गंजापन भी कहा जाता है, जिसमें बालों का पतला होना और गंजेपन के पैच बनना सामान्य होता है.

Credit: FreePic

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है पुरुषों के बाल सामने और ऊपर से ही क्यों झड़ते हैं, पीछे से क्यों नहीं झड़ते? इस बारे में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अभिषेक पिलानी ने एक पॉडकास्ट में बताया.

Credit: FreePic

डॉ. अभिषेक ने बताया, 'पीछे के बाल जो हैं वे एनाटॉमिकली डिस्ट्रीब्यूट हैं. यदि 4 उंगुलियों को सिर के पीछे ऊपर की ओर रखा जाए और 2 उंगुलियों को गर्दन के पास रखा जाए तो उस एरिया में DHT रिसेप्टर यानी डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) नहीं होते.'

Credit: FreePic

डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) एक हार्मोन है जो बालों के विकास में मदद करता है और यह हार्मोन, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन से बनते हैं.

Credit: FreePic

डॉ. अभिषेक ने आगे कहा, 'टेस्टोस्टेरोन से डीएचटी बनता है. पीछे के एरिया में ये रिसेप्टर्स नहीं होते. ये रिसेप्टर्स आगे और ऊपर की तरफ होते हैं.'

Credit: FreePic

'ये बेसिक थ्योरी है कि पीछे के बाल नहीं झड़ते सिर्फ फ्रंट, सेंटर और क्राउन के जाते हैं.'

Credit: FreePic