ड्राई फ्रूट्स भिगोकर ही क्यों खाने चाहिए? सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रिजुता दिवेकर से जानें

Credit: Instagram

अधिकांश भारतीय घरों में नट्स और सूखे मेवों को खाने से पहले रात भर भिगोना एक आम बात है. .

ड्राई फ्रूट्स और नट्स

लेकिन क्या आपने कभी इस सदियों पुरानी प्रथा के पीछे के तर्क के बारे में सोचा है? 

भिगोकर खाते हैं ड्राई फ्रूट्स

अगर नहीं सोचा है तो हम यहां आपको नट्स और ड्राई फ्रूट्स खाने के सदियों से चले आ रहे इस तरीके के बारे में बताएंगे.

तो आइए ड्राई फ्रूट्स को भिगोने के कुछ सामान्य कारण जान लीजिए जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा देते हैं.

आयुर्वेद के अनुसार, माना जाता है कि नट्स और ड्राई फ्रूट्स को रात भर भिगोने से ये अधिक फायदेमंद हो जाते हैं. 

आयुर्वेद क्या कहता है? 

इसके अलावा नट्स और ड्राई फ्रूट्स को सेवन करने से पहले भिगोने से उनकी गर्माहट कम होती है जिससे यह आसानी से डाइजेस्ट हो जाते हैं. दोषों को बैलेंस करते हैं. तो आइए अब अन्य फायदे भी जान लेते हैं.

आयुर्वेद मजबूत पाचन को बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है जिसे डाइजेस्टिव फायर कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि नट्स और ड्राई फ्रूट्स को भिगोने से एंजाइम एक्टिव हो जाते हैं और भोजन नरम हो जाता है, जिससे इसे पचाना आसान हो जाता है.

पाचन में सुधार

आयुर्वेद के अनुसार, तीन दोष हैं जो मानव शरीर को नियंत्रित करते हैं. वात, पित्त और कफ. ऐसा माना जाता है कि इन दोषों में असंतुलन कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, भीगे हुए मेवे और सूखे मेवे खाने से वात दोष पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.

दोषों को बैलेंस करता है 

कुछ नट्स और ड्राई फ्रूट्स की तासीर गर्म होती है और इन्हें अधिक मात्रा में खाने से पित्त दोष बढ़ सकता है. ऐसा माना जाता है कि भिगोने से गर्माहट कम हो जाती है और वे ठंडे हो  जाते हैं.

पित्त को कम करता है 

भिगोने से नट्स और ड्राई फ्रूट्स में मौजूद फाइटिक एसिड, टैनिन और एंजाइम को जैसे एंटी-पोषक तत्व कम हो सकते हैं. इसलिए अगर इनको भिगोकर खाया जाए तो इससे पोषक तत्वों की जैव उपलब्धता बढ़ती है, जिससे वो अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं.

पोषक तत्वों का अब्जॉर्बेशन

सेलेब्रिटी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर के अनुसार, नट्स को पानी में भिगोने से उसका फाइटिक एसिड हट जाता है जो अपच का कारण होता है.'

रुजुता दिवेकर की राय

'जब ड्राई फ्रूट्स को पानी में भिगोया जाता है तो उनमें से टैनिन निकल जाता है जिससे उनका स्वाद और भी अच्छा हो जाता है.' 

'अगर आप रोजाना ड्राई फ्रूट्स या नट्स का सेवन शुरू करने से पहले किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.'