मिनटों में दूर हो जाएगी रजाई-कंबल की बदबू, आजमाएं ये 3 असरदार ट्रिक्स

अगर आप सर्दियों में रजाई-कंबल से आने वाली बदबू से परेशान हैं तो यह उपाय आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

अगर कंबल या रजाई में नमी जैसी बदबू आ रही है तो उसे सप्ताह में दो या तीन बार धूप में सुखाने के लिए डाल दें.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, धूप में सुखाने से नमी निकल जाएगी और बदबू से भी निजात मिल जाएगी.

कई बार कंबल या रजाई में बदबू आने की एक वजह आपकी छोटी सी गलती भी हो सकती है.

काफी लोगों को आदत होती है कि वह बाहर से आने पर अपने पैर धोकर सीधा कंबल या रजाई में घुस जाते हैं.

लोगों की इस जरा सी गलती की वजह से कई बार रजाई या कंबल में से बदबू आने लगती है.

इसके अलावा काफी लोग तो सर्दियों में बेड पर ही खाना खाते हैं, जिस वजह से कई चीजें रजाई या कंबल पर भी गिर जाती हैं.

ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए. उन चीजों की वजह से भी कई बार कंबल या रजाई में बदबू ज्यादा हो जाती है.

वहीं सर्दियों में कंबल या रजाई की बदबू से निजात पाने के लिए आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.