विंटर स्पेशल: अपनाएं ये हैक्स, स्किन बनेगी स्मूद
विंटर के मौसम में अक्सर त्वचा ड्राई और काली होने लगती है.
ऐसे में बॉडी स्किन की केयर करना जरूरी होता है.
आइए जानते हैं विंटर में किन टिप्स को फॉलो कर आप अपनी स्किन को स्मूद बना सकती हैं.
सबसे पहले ड्राई ब्रश की मदद से स्किन पर जमा हुए डेड स्किन सेल्स को हटाएं.
ड्राई ब्रशिंग से एक्सफोलिएट अच्छी तरह होता है. ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है.
ड्राई ब्रशिंग को आप सप्ताह में दो बार ट्राई कर सकती हैं.
स्किन की डेड स्किन को हटाने के लिए बॉडी जेल का उपयोग कर सकती हैं. इसके इस्तेमाल के बाद स्किन सॉफ्ट और स्मूद दिखने लगेगी.
फेस की तरह ही शरीर को भी स्क्रबिंग करने की जरूरत होती है. इससे आपकी बॉडी की डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं.
इसके लिए आप होममेड स्क्रबर का उपयोग कर सकते हैं. इससे स्किन स्मूद और शाइनी बनती है.
क्लींजिंग और एक्सफोलिएटिंग के बाद स्किन को हाएड्रेट करने के लिए आप बॉडी लोशन का प्रयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम का तेल आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं. यह स्किन को हाएड्रेटेड रखता है.
अपने हाथों की स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इसके लिए आप वैसलीन, नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं.