17 Feb 2025
By: Aajtak.in
बेली फैट यानी पेट की चर्बी घटाना लोगों के लिए सिरदर्दी बन गया है. ज्यादातर लोग बेली फैट से परेशान हैं.
Credit: Freepik
यह ना केवल लोगों की फिगर को खराब करता है, बल्कि कई तरह की बीमारियों की वजह भी बनता है.
Credit: Freepik
जहां बहुत से लोगों के लिए बेली फैट घटाना मुश्किल हो रहा है, वहीं फिटनेस कोच लिआना ने महज 2 महीने में अपने पेट पर जमा चर्बी को घटा लिया.
Credit: Instagram/@fitzyelifts
पेट की चर्बी घटाने के लिए आपको अपनी डाइट और लाइफस्टाल में बदलाव करने के साथ ही रेगुलर एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है.
Credit: Instagram/@fitzyelifts
हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, लिआना ने वो 5 चीजें बताई जो बेली फैट घटाने में उनके लिए मददगार रही.
Credit: Instagram/@fitzyelifts
उन्होंने बताया कि, 'जिस पहली चीज ने उनकी मदद की वह स्ट्रक्चर्ड वर्कआउट प्लान था, जिसके वह 4/5 सेशन लेती थीं. दूसरी चीज वेट लेकर एब्स वर्कआउट करना रहा.'
Credit: Instagram/@fitzyelifts
लिआना के लिए जो तीसरी चीज मददगार साबित हुई वह बैलेंस्ड डाइट थी. चौथे नंबर पर परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए उनके द्वारा लिए गए सप्लीमेंट्स रहे.
Credit: Instagram/@fitzyelifts
इन सबके साथ आखिरी और पांचवीं चीज, जो लिआना ने बताई वह अच्छे से आराम करना रही.
Credit: Instagram/@fitzyelifts
लिआना ने समझाते हुए कैप्शन में लिखा, 'बहुत ही आसान! अपनी रेगुलर एक्सरसाइज के साथ एक स्ट्रकचर्ड वर्कआउट प्लान बनाएं, जो मसल्स डेवलप करने में आपके लिए मददगार है. बेली फैट घटाने के लिए 80% डाइटिंग और 20% वर्कआउट रूल फॉलो करना होता है.'
Credit: Instagram/@fitzyelifts
वह बताती है एब्स बिल्डिंग वर्कआउट्स करने से आपको बेली फैट घटाने में मदद मिलती है, लेकिन डाइटिंग हमेशा की-फैक्टर वाला रोल प्ले करती है.
Credit: Instagram/@fitzyelifts
उनके अनुसार, सप्लीमेंट्स लेना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपकी प्रोग्रेस को सपोर्ट करते हैं और बेली फैट तेजी से कम करने में मदद करते हैं.
Credit: Instagram/@fitzyelifts