By: Aajtak.in

महिलाओं के शरीर की होती है अलग-अलग बनावट, जानें क्या है आपका बॉडी शेप

By: Mradul Singh Rajpoot

कुछ लोगों की लंबाई अधिक होती है तो किसी की कम. किसी के कंधे चौड़े होते हैं तो किसी के संकरे. इसी तरह हर शरीर एक-दूसरे से अलग होता है.

शरीर की बनावट होती है अलग

2004 में हुई एक स्टडी में महिलाओं की बॉडी के कुछ प्रकार बताए गए थे, जिनसे वह अपनी बॉडी टाइप पता कर सकती हैं और उनके मुताबिक कपड़े भी सिलेक्ट कर सकती हैं

ऑवरग्लास / रेत की घड़ी महिला के शरीर के सबसे आम आकारों में से एक है. इसमें महिलाओं का हिप्स और ब्रेस्ट साइज एक जैसा होता है एवं कमर का साइज कम होता है.

1. ऑवरग्लास / रेत की घड़ी (The Hourglass)

बॉडीकॉन ड्रेस पहनें. कमर को उभारे देने के लिए स्वेटर या कार्डिगन के साथ बेल्ट लगाएं. ऊंची कमर वाले पजामा या पतली जींस पहनें. 

ऑवरग्लास शेप के लिए क्या पहनें?

एप्पल शेप बॉडी टाइप वाली महिलाओं के हिप्स कंधे और ब्रेस्ट की अपेक्षा संकरे होते हैं. इसमें महिलाओं के हाथ, पैर और हिप्स पतले होते हैं.

2. एप्पल शेप (Inverted Triangle / Apple Shape)

अप्लाई-शेप्ड बॉडी मोनोक्रोमैटिक आउटफिट्स पहनें. काले, नीले या सीधी लाइन के टेक्सचर वाले कपड़े पहनने से ऐसी महिलाएं लंबी और दुबली दिखेंगी.


एप्पल के आकार के लिए क्या पहनें?

नाशपाती के शेप की महिलाओं की लोअर बॉडी (हिप्स, जांघ) का साइज, अपर बॉडी (चेस्ट, शोल्डर) से अधिक होता है. 

3. नाशपाती / त्रिकोण (The Pear / Triangle shape)

नाशपाती शेप वाली महिलाएं शरीर के ऊपरी हिस्से को हाइलाइट करने वाले कपड़े पहनें. उदाहरण के लिए क्रॉप टॉप या फ्लोई फैब्रिक वाले टॉप. लोअर बॉडी के लिए स्लिम सा स्ट्रेट फिट जींस पहनें.

नाशपाती के आकार के लिए क्या पहनें?

यह शेप उन महिलाओं के बारे में बताता है जिनकी कमर का साइज हिप्स या ब्रेस्ट से 9 इंच कम होता है. दूसरे शब्दों में समझें तो कमर का सबसे संकरा हिस्सा कंधे और हिप्स के बराबर होता है. इसे एथलेटिक बॉडी शेप भी कहते हैं.

4. केला / रेक्टेंगल (Banana/
Rectangle)

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.

रेक्टेंगल शेप के लिए क्या पहनें?

टॉप ऑवरग्लास में अपर बॉडी चौड़ी होती है और हिप्स एरिया संकरा होता है. यह सामान्य ऑवरग्लास की तरह होता है बस ब्रेस्ट का माप हिस्स से थोड़ा बड़ा होता है. 

5. अपर ऑवरग्लास / उल्टा त्रिभुज (Top hourglass / The Inverted Triangle)

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड

टॉप ऑवरग्लास में अपर बॉडी चौड़ी होती है और हिप्स एरिया संकरा होता है. यह सामान्य ऑवरग्लास शेप की तरह होता है बस ब्रेस्ट का माप हिप्स से थोड़ा बड़ा होता है.

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.

इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.

बूट कट या थोड़े फ्लेयर्ड पैंट इस बॉडी शेप पर अच्छे लगते हैं. फिटेड टॉप्स, फ्लेयर्ड जींस से परफेक्ट शेप मिलेगा लेकिन कैप स्लीव्स या शोल्डर पैड्स से दूर रहें.

अपर ऑवरग्लास के लिए क्या पहनें?