कुछ लोगों की लंबाई अधिक होती है तो किसी की कम. किसी के कंधे चौड़े होते हैं तो किसी के संकरे. इसी तरह हर शरीर एक-दूसरे से अलग होता है.
2004 में हुई एक स्टडी में महिलाओं की बॉडी के कुछ प्रकार बताए गए थे, जिनसे वह अपनी बॉडी टाइप पता कर सकती हैं और उनके मुताबिक कपड़े भी सिलेक्ट कर सकती हैं
ऑवरग्लास / रेत की घड़ी महिला के शरीर के सबसे आम आकारों में से एक है. इसमें महिलाओं का हिप्स और ब्रेस्ट साइज एक जैसा होता है एवं कमर का साइज कम होता है.
बॉडीकॉन ड्रेस पहनें. कमर को उभारे देने के लिए स्वेटर या कार्डिगन के साथ बेल्ट लगाएं. ऊंची कमर वाले पजामा या पतली जींस पहनें.
एप्पल शेप बॉडी टाइप वाली महिलाओं के हिप्स कंधे और ब्रेस्ट की अपेक्षा संकरे होते हैं. इसमें महिलाओं के हाथ, पैर और हिप्स पतले होते हैं.
अप्लाई-शेप्ड बॉडी मोनोक्रोमैटिक आउटफिट्स पहनें. काले, नीले या सीधी लाइन के टेक्सचर वाले कपड़े पहनने से ऐसी महिलाएं लंबी और दुबली दिखेंगी.
नाशपाती के शेप की महिलाओं की लोअर बॉडी (हिप्स, जांघ) का साइज, अपर बॉडी (चेस्ट, शोल्डर) से अधिक होता है.
नाशपाती शेप वाली महिलाएं शरीर के ऊपरी हिस्से को हाइलाइट करने वाले कपड़े पहनें. उदाहरण के लिए क्रॉप टॉप या फ्लोई फैब्रिक वाले टॉप. लोअर बॉडी के लिए स्लिम सा स्ट्रेट फिट जींस पहनें.
यह शेप उन महिलाओं के बारे में बताता है जिनकी कमर का साइज हिप्स या ब्रेस्ट से 9 इंच कम होता है. दूसरे शब्दों में समझें तो कमर का सबसे संकरा हिस्सा कंधे और हिप्स के बराबर होता है. इसे एथलेटिक बॉडी शेप भी कहते हैं.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.
टॉप ऑवरग्लास में अपर बॉडी चौड़ी होती है और हिप्स एरिया संकरा होता है. यह सामान्य ऑवरग्लास की तरह होता है बस ब्रेस्ट का माप हिस्स से थोड़ा बड़ा होता है.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड
टॉप ऑवरग्लास में अपर बॉडी चौड़ी होती है और हिप्स एरिया संकरा होता है. यह सामान्य ऑवरग्लास शेप की तरह होता है बस ब्रेस्ट का माप हिप्स से थोड़ा बड़ा होता है.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.
इस बॉडी शेप की महिलाएं हिप्स पर वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए पेप्लम टॉप और प्लीटेड पैंट ट्राई कर सकती हैं.
बूट कट या थोड़े फ्लेयर्ड पैंट इस बॉडी शेप पर अच्छे लगते हैं. फिटेड टॉप्स, फ्लेयर्ड जींस से परफेक्ट शेप मिलेगा लेकिन कैप स्लीव्स या शोल्डर पैड्स से दूर रहें.