2021 के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

नंबर-1 जापान


जापान के पास दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट. 193 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल एक्‍सेस की सुविधा.

सिंगापुर-जर्मनी भी आगे


दूसरे नंबर पर सिंगापुर (192) है और तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के साथ जर्मनी (191) का दबदबा.

चौथे-पांचवें नंबर पर कौन?


फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग और स्पेन 190 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर काबिज. पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रिया-डेनमार्क.

uk, us की रैंक


कोरोना काल में तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बावजूद अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश सातवें स्थान पर.

भारत को झटका


पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को बड़ा झटका. भारतीय पासपोर्ट 6 स्थान पीछे खिसककर 84 से 90 पर पहुंचा.

58 देशों में वीजा फ्री


भारतीय नागरिकों को 58 देशों में वीजा फ्री प्रवेश करने की अनुमति देता है भारतीय पासपोर्ट.

चीन-यूएई निकले आगे


चीन और यूएई की बड़ी छलांग. 2011 के बाद चीन 22 कदम ऊपर चढ़कर 90वें से 68वें स्थान पर. यूएई 65 से 15वें स्थान पर.

पाकिस्तान का बुरा हाल


रैंकिंग में पाकिस्तान का बुरा हाल. 113वें पायदान पर पहुंचा पाक. अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे देश भी पिछड़े.

टॉप-10 में ये देश भी


6. फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्वीडन 7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका 8. चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा, नॉर्वे 9. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा 10. हंगरी

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें...