19 Sep 2024
By: Aajtak.in
भारत में ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर तेजी से उभर रहा है. इसका हालिया उदाहरण है कि एक भारतीय होटल ने दुनिया भर के 50 बेस्ट होटलों की लिस्ट में जगह बनाई है.
Credit: AI
यह 2024 के 50 बेस्ट होटलों की लिस्ट में जगह बनाने वाला एकमात्र भारतीय होटल है. इसने लिस्ट में 43वां स्थान हासिल किया है.
Credit: AI
हम जिस होटल की बात कर रहे हैं वह राजस्थान स्थित सुजान जवाई होटल है, जो एक लग्जरी सफारी कैंप होटल है.
Credit: thesujanlife.com
सुजान जवाई की तीन ब्रांच है. यह राजस्थान के जवाई बंध, जैसलमेर और सवाई माधोपुर में स्थित है.
Credit: thesujanlife.com
सुजान जवाई में रुकने वालों को कैंपिंग के साथ-साथ वाइल्डलाइफ का मजा देता है. यहां रुकने वाले टूरिस्ट्स को तेंदुओं से लेकर जंगल में रहने वाले अन्य जानवरों को देखने का मौका मिलता है.
Credit: thesujanlife.com
यहां पर टूरिस्ट्स को लग्जीरियस कमरों के बजाय लग्जीरियस कैंप में रुकने का मौका मिलता है, जिसमें उन्हें हर तरह की सुख-सुविधा मिलती है.
Credit: thesujanlife.com
सुजान जवाई में रुकने के लिए पहले से बुकिंग करानी पड़ती है.
Credit: thesujanlife.com
यहां पर 2 रात रुकने की कीमत 1,72,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक हो सकती है.
Credit: thesujanlife.com
आपको सुजान जवाई में कम से कम 2 रातों का स्टे करना जरूरी है. अगर आप एक रात रुकने का मन बना रहे हैं, तो ऐसा करना मुश्किल है.
Credit: thesujanlife.com