किसी भी उम्र में मोटापा या अधिक वजन होना काफी बड़ी परेशानी होती है. कम उम्र के बच्चों का बढ़ा हुआ वजन काफी मुसीबत बन जाता है.
बच्चे बढ़ा हुआ वजन कम करने के लिए ना ही खान-पान पर कंट्रोल कर पाते हैं और ना ही अधिक फिजिकल एक्टिविटी कर पाते हैं.
Credi: Instagram
दुनिया में ऐसे कई बच्चे हुए जिनका वजन शुरू से ही काफी अधिक था. इनमें से कुछ ने तो समय के साथ वजन कम किया लेकिन कुछ की मृत्यु हो गई.
Credi: Instagram
अधिक वजन वाले ये बच्चे अब बड़े हो चुके हैं जिनके बारे में आगे की स्लाइड्स में जानिए.
Credi: Instagram
डोनेशिया के रहने वाले एक 9 साल के आर्या प्रेरमना (Aria Permana) का वजन कुछ साल पहले करीब 200 किलो था जो दुनियाभर में 'सबसे मोटे लड़के' के रूप में फेमस हुए थे.
Credi: Instagram
लेकिन अब आर्या पूरी तरह बदल गया है क्योंकि उसने कुछ साल पहले अपना करीब 120 किलो वजन कम किया है. उसे अब पहचानना भी मुश्किल है.
Credi: Instagram
मैक्सिको के रहने वाले एंड्रेस का जन्म के समय ही वजन 5.8 किलो था. एंड्रेस का वजन मात्र 10 साल की उम्र तक करीब 118 किलो हो गया था.
Credi: Instagram
बड़े होते-होते उनका वजन 444 किलो हो गया और उन्हें दुनिया के सबसे मोटा व्यक्ति के रूप में जानने लगे थे.
Credi: Instagram
दिसंबर 2015 में क्रिसमस के मौके पर उन्होंने एक दिन में 6 कोल्ड्रिंक एक साथ पी ली थीं और 38 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई.
Credi: Instagram
जुआन पेड्रो फ्रेंको का वजन मात्र 6 साल की उम्र में ही 63 किलो था. जब वह टीनएज में आए तो उनका वजन 165 किलो हो गया था.
Credi: Instagram
कुछ साल बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में World’s Heaviest Human का खिताब दिया गया. उस समय उनका वजन 594 किलो था.
Credi: Instagram
जुआन की जब गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी हुई तो उनका वजन 330 कम हो गया और वह चलने-फिरने में सक्षम हो गए.
Credi: Instagram
दजमबुलत खातोखोव को 'दुनिया का सबसे मजबूत बच्चे' का खिताब मिला था. 1 साल की उम्र में दजमबुलत का वजन 13 किलो और तीन साल की उम्र में दजमबुलत का वजन 48 किलो था.
Credi: Instagram
17 की उम्र में उसका वजन 230 किलो हो गया था. उसके बाद 171 किलो वजन कम करने के बाद भी 21 साल की उम्र में दजमबुलत की मौत हो गई.
Credi: Instagram
फ्लोरिडा की रहने वाली कैटरीना रायफोर्ड को एक समय दुनिया की सबसे मोटी महिला के रूप में जाना जाता था.
Credi: Instagram
जब कैटरीना 21 साल की हुईं तो उनका वजन 285 किलो हो गया था. धीरे-धीरे उनका वेट 438 किलो हो गया और वह बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थीं.
Credi: Instagram
जून 2009 में उनकी गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी हुई और 2017 में उनका वजन करीब 127 किलो हो गया. अब वह 47 साल की हो गई हैं और फिट हैं.
Credi: Instagram