दुनिया के सबसे मोटे 'बच्चे'... किसी का वजन था 594 किलो तो किसी का 444 Kg

1 August 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

किसी भी उम्र में मोटापा या अधिक वजन होना काफी बड़ी परेशानी होती है. कम उम्र के बच्चों का बढ़ा हुआ वजन काफी मुसीबत बन जाता है. 

बढ़ा वजन होता है मुसीबत

बच्चे बढ़ा हुआ वजन कम करने के लिए ना ही खान-पान पर कंट्रोल कर पाते हैं और ना ही अधिक फिजिकल एक्टिविटी कर पाते हैं. 

इसलिए कम नहीं होता वजन

Credi: Instagram

दुनिया में ऐसे कई बच्चे हुए जिनका वजन शुरू से ही काफी अधिक था. इनमें से कुछ ने तो समय के साथ वजन कम किया लेकिन कुछ की मृत्यु हो गई.

Credi: Instagram

अधिक वजन वाले ये बच्चे अब बड़े हो चुके हैं जिनके बारे में आगे की स्लाइड्स में जानिए.

Credi: Instagram

डोनेशिया के रहने वाले एक 9 साल के आर्या प्रेरमना (Aria Permana) का वजन कुछ साल पहले करीब 200 किलो था जो दुनियाभर में 'सबसे मोटे लड़के' के रूप में फेमस हुए थे.  

Credi: Instagram

आर्या प्रेरमना (Aria Permana) 

लेकिन अब आर्या पूरी तरह बदल गया है क्योंकि उसने कुछ साल पहले अपना करीब 120 किलो वजन कम किया है. उसे अब पहचानना भी मुश्किल है.

Credi: Instagram

मैक्सिको के रहने वाले एंड्रेस का जन्म के समय ही वजन 5.8 किलो था. एंड्रेस का वजन मात्र 10 साल की उम्र तक करीब 118 किलो हो गया था. 

Credi: Instagram

एंड्रेस मोरेनो (Andres Moreno)

बड़े होते-होते उनका वजन 444 किलो हो गया और उन्हें दुनिया के सबसे मोटा व्यक्ति के रूप में जानने लगे थे.

Credi: Instagram

दिसंबर 2015 में क्रिसमस के मौके पर उन्होंने एक दिन में 6 कोल्ड्रिंक एक साथ पी ली थीं और 38 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई.

Credi: Instagram

जुआन पेड्रो फ्रेंको का वजन मात्र 6 साल की उम्र में ही 63 किलो था. जब वह टीनएज में आए तो उनका वजन 165 किलो हो गया था. 

Credi: Instagram

जुआन पेड्रो फ्रेंको (Juan Pedro Franco)

कुछ साल बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में World’s Heaviest Human का खिताब दिया गया. उस समय उनका वजन 594 किलो था.

Credi: Instagram

जुआन की जब गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी हुई तो उनका वजन 330 कम हो गया और वह चलने-फिरने में सक्षम हो गए.

Credi: Instagram

दजमबुलत खातोखोव को 'दुनिया का सबसे मजबूत बच्चे' का खिताब मिला था. 1 साल की उम्र में दजमबुलत का वजन 13 किलो और तीन साल की उम्र में दजमबुलत का वजन 48 किलो था.

Credi: Instagram

दजमबुलत खातोखोव (Dzhambulat Khatokhov)

17 की उम्र में उसका वजन 230 किलो हो गया था. उसके बाद 171 किलो वजन कम करने के बाद भी 21 साल की उम्र में दजमबुलत की मौत हो गई. 

Credi: Instagram

फ्लोरिडा की रहने वाली कैटरीना रायफोर्ड को एक समय दुनिया की सबसे मोटी महिला के रूप में जाना जाता था.

Credi: Instagram

कैटरीना रायफोर्ड (Catrina Raiford)

जब कैटरीना 21 साल की हुईं तो उनका वजन 285 किलो हो गया था. धीरे-धीरे उनका वेट 438 किलो हो गया और वह बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थीं. 

Credi: Instagram

जून 2009 में उनकी गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी हुई और 2017 में उनका वजन करीब 127 किलो हो गया. अब वह 47 साल की हो गई हैं और फिट हैं.

Credi: Instagram