20 Aug 2024
दुनिया की सबसे अधिक उम्र की महिला मारिया ब्रन्यास मोरेरा (Maria Branyas Morera)का निधन हो गया है.
Credit- Social Media
स्पेन की रहने वाली मारिया 117 साल की थीं और उनका नाम सबसे लंबी उम्र की महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज था.
Credit- Social Media
उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि नींद में ही उनकी मौत हो गई और वो शांति से, बिना किसी दुख-पीड़ा के इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
Credit- Social Media
मारिया का जन्म 4 मार्च 1907 को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. मारिया के जन्म के 8 सालों बाद उनके माता-पिता अमेरिका से स्पेन लौट आए और कैटेलोनिया में बस गए थे.
Credit- Social Media
मारिया दोनों विश्व युद्धों, स्पेन के गृह युद्ध और स्पेन में फ्लू महामारी से अछूती रहीं और एक स्वस्थ जीवन जीती रहीं. यहां तक कि वो 2020 में कोविड संक्रमण से भी बच निकलीं. मारिया तब 113 साल की थीं.
Credit- Social Media
उनपर शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि अधिक उम्र के बावजूद भी मारिया का दिमाग काफी तेज था और वो सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय थीं. वो एक्स (पहले ट्विटर) पर नियमित रूप से पोस्ट किया करती थीं.
Credit- Social Media
मारिया अपनी लंबी उम्र के लिए अच्छी जीन्स और लाइफस्टाइल को जिम्मेदार मानती थीं. वो कहती थीं कि उनका जीवन बेहद ही सिंपल रहा और वो मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ रहीं.
Credit- Social Media
वो कहती थीं कि लंबी उम्र के लिए अच्छी लाइफस्टाइल के साथ-साथ जीवन का संयमित और शांत होना बेहद जरूरी है. दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते जरूरी हैं.
Credit- Social Media
मारिया कहती थीं कि उनके जीवन में हमेशा स्थिरता रही, उन्हें जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं रहा, हमेशा सकारात्मक रहीं और टॉक्सिक लोगों से दूर रहीं.
Credit- Social Media