ये है दुनिया का सबसे सुंदर एयरपोर्ट, लग्जरी, टेक्नोलॉजी देख फटी रह जाएंगी आंखें

23 Dec 2024

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी स्थित जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे सुंदर एयरपोर्ट बताया गया है. एयरपोर्ट में लग्जरी, टेक्नोलॉजी और संस्कृति का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट के छत की डिजाइन अबू धाबी के रेगिस्तान जैसी बनाई गई है. 2023 की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल' में इसकी छत को दिखाया गया है.

छत की डिजाइन

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट के पिलर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चार तत्वों, समुद्र, रेगिस्तान, शहर और मरुस्थल में उपजाऊ जमीन की थीम पर आधारित है जो कि देखने में काफी सुंदर लगते हैं.

अनूठा पिलर

Credit- zayedintlairport/Instagram

जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट इको फ्रेंडली टेक्नोलॉजी से युक्त है. इसे ऐसे बनाया गया है जिससे ऊर्जा की खपत को कम रखा जा सके और कार्बन उत्सर्जन कम हो जिससे पर्यावरण को नुकसान कम हो.

इको फ्रेंडली टेक्नोलॉजी

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट पर 100 टन का कांच से बना आर्टवर्क भी लगा है जो इस्लामिक आर्किटेक्चर से प्रेरित है. यह आर्टवर्क सूर्य की रोशनी को एयरपोर्ट के निचले फ्लोर तक पहुंचाने का काम करता है.

सना अल-नूर आर्टवर्क

Credit- zayedintlairport/Instagram

जब सूर्य की रोशनी कांच के बड़े से आर्टवर्क से छनकर निचले तलों पर पहुंचती है तो रोशनी देखने लायक होती है. आर्टवर्क पूरे टर्मिनल में हवा का फ्लो बनाए रखने का भी काम करता है.

Credit- zayedintlairport/Instagram

जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेहद ही विशाल है जहां हर साल 4.5 करोड़ यात्री आ जा सकते हैं. एयरपोर्ट की क्षमता 8 करोड़ यात्री प्रति वर्ष की है.

क्षमता

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट पर हर तरह की लग्जरी का ध्यान रखा गया है. यहां प्रीमियम लॉन्ज,वर्ल्ड क्लास शॉपिंग, खाने-पीने और आराम करने की बेहद आरामदायक जगहें हैं जिनकी कीमत भी लग्जरी के हिसाब से है.

लग्जरी

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का काफी इस्तेमाल देखने को मिलता है. सुरक्षा जांच, घुसने के साथ ही बायोमेट्रिक सिस्टम और सामान ले आने, ले जाने, सभी कामों में एआई का इस्तेमाल दिखता है.

एडवांस टेक्नोलॉजी

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट के डिस्प्ले पर लगातार यूएई की संस्कृति का प्रदर्शन देखने को मिलता है. डिस्प्ले से यूएई की धनी संस्कृति, कला और विरासत के बारे में जानकारी मिलती है.

संस्कृति का प्रदर्शन

Credit- zayedintlairport/Instagram

एयरपोर्ट तक जाने के लिए रेल और रोडवे की काफी अच्छी व्यवस्था है. इससे लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होती है और उनकी यात्रा सुविधाजनक बन जाती है.

एयरपोर्ट तक पहुंच

Credit- zayedintlairport/Instagram