Credit: Medium
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का आज जन्मदिन है और वह 53 साल के हो गए हैं.
Credit: Instagram
एलन मस्क कुछ दिन पहले ही 12वें बच्चे के पिता बने हैं. 2000 से अभी तक तक महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं और कई बार तलाक दे चुके हैं और उनका 4 बार तलाक भी हो चुका है.
Credit: Instagram
पर्सनल लाइफ के साथ चर्चा में रहने वाले एलन मस्क अभी भी काफी फिट हैं. उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 53 साल के हैं.
Credit: Open Art
एलन मस्क ने 2020 में 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' पॉडकास्ट में बताया था, 'मैं टेस्टी खाना खाना पसंद और कम जीना पसंद करूंगा.'
Credit: Instagram
कॉलेज के दिनों में एक समय ऐसा भी था जब वे जानबूझकर रोजाना भोजन पर केवल 1 कैनेडियन डॉलर (आज के 60.78 रुपये) खर्च करते थे, जिसमें हॉट डॉग, मिर्च, संतरे और पास्ता खाते थे.
Credit: X/📷DogeDesigner
रोजाना डोनट खाने के अलावा मस्क को सुशी, स्टेक, चॉकलेट, कॉफी और कैफीन-फ्री डाइट कोक पीने का काफी शौक है. उन्हें सब्जियां खाना पसंद नहीं है. वह नॉनवेज और आलू बेस्ड डाइट लेते हैं.
Credit: Instagram
मस्क ने 2015 के रेडिट एएमए में कहा कि उनके पसंदीदा व्यंजन फ्रेंच और बारबेक्यू हैं. वह लंच की अपेक्षा डिनर करना पसंद करते हैं.
Credit: Open Art
डोनट्स और अन्य चीजों को खाने के साथ-साथ मस्क वजन बढ़ने और इम्यूनिटी को सही रखने के लिए अलर्ट रहते हैं. ऑफिस मीटिंग्स में जो भी मस्क के सामने आता है, वह उसे खाने में 5 मिनट से अधिक समय नहीं लगाते.
Credit: Instagram
जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उन्हें अपनी लीन बॉडी को मेंटेन करना चैलेंजिंग लगने लगा. इसलिए उन्हें थोड़ी बहुत एक्सरसाइज करनी पड़ती है लेकिन उन्हें वर्कआउट करना बिल्कुल पसंद नहीं है.
Credit: Instagram
एलन मस्क को ट्रेडमिल पर रनिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं है. मस्क ताइक्वांडो, कराटे, जूडो और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु भी ट्राय कर चुके हैं.
Credit: Instagram
अच्छी नींद के लिए मस्क सोने से कम से कम दो से तीन घंटे पहले शराब और भोजन से परहेज करते हैं.
Credit: Instagram