By: Mradul Singh Rajpoot

3 फीट का दूल्हा, 4 फीट की दुल्हन... दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर को मिली दुल्हनिया

3.3 फीट लंबे 28 साल के प्रतीक मोहिते (Pratik Mohite) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज है.

गिनीक बुक में नाम

वह दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर हैं. हाल ही में प्रतीक की शादी हुई है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

सबसे छोटे बॉडीबिल्डर

प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज-वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह अपनी बारात में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. 

प्रतीक ने बताया कि वह रायगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी वाइफ 120 किलोमीटर दूर पुणे की रहने वाली हैं. 

प्रतीक की हाइट 3 फीट 34 इंच है और उनकी वाइफ जया की हाइट 4 फीट 2 इंच है. 

प्रतीक ने बताया कि 4 साल पहले उनके पिताजी ने जया से मिलाया था और उसी दौरान जया उन्हें पसंद आ गई थीं. 

प्रतीक ने बताया, मेरी मुलाकात जया से 2018 में हुई थी और मैंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत 2016 से की थी. 

प्रतीक जया से मिलने के बाद सक्सेसफुल नहीं थे इसलिए उन्होंने अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद ही शादी करने का मन बनाया. 

प्रतीक का नाम जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ और वह  फिटनेस ट्रेनर बने, तब उन्होंने शादी की. 

प्रतीक को वाइफ के हाथ की बनी बिरयानी काफी पसंद है.