दुनिया में एक से बढ़कर एक मॉडल हैं, जिनकी हाइट लंबी है.
ऐसी ही एक मॉडल है, जिसकी लंबाई के चर्चे सारी दुनिया में है.
इस मॉडल को दुनिया की सबसे लंबी मॉडल माना जाता है.
इस मॉडल का नाम एकातेरिना लिसिना (Ekaterina Lisina) है और लंबाई 6 फीट 9 इंच है.
एकातेरिना ने हाल ही में मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया है.
35 साल की एकातेरिना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.
एकातेरिना रूस की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हैं.
एकातेरिना ने रूस के लिए 2008 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
एकातेरिना लड़कों को डेट करने से डरती हैं क्योंकि उनकी लंबाई पुरुषों से काफी अधिक होती है.