WWE रेसलर जिसकी मस्कुलर बॉडी थी और उसका वजन करीब 127 किलो था उसने अपना जेंडर चेंज कराया है. 4 फरवरी 2021 को टफ्ट एक ट्रांस महिला के रूप में सामने आए थे.
फिटनेस फील्ड में 30 साल रहे इस बॉडी बिल्डर का नाम गैबी एलोन टफ्ट (Gabbi Alon Tuft) है जो केलिफॉर्निया के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ ही रहती है.
Credi: Instagram
गैबी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके मसल्स कैसे लॉस हुए और मस्कुलर बॉडी से महिला की बॉडी तक बदलाव में कितने साल लगे.
Credi: Instagram
गैबी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया 'सालों से फिटनेस फील्ड में रहने के कारण मेरे शरीर में काफी अधिक मात्रा में टेस्टोस्टेरोन था और मेरे मसल्स गेन हुए थे.'
Credi: Instagram
गैबी ने आगे बताया, 'मेरी लंबाई 6 फीट 2 इंच और वजन करीब 127 किलो था. मेरा बॉडी फैट भी 6 से 8 प्रतिशत रहता था. जब मैं महिला बना तो पूरे मसल्स लॉस हो गए.'
Credi: Instagram
यह एक आम गलतफहमी है कि एस्ट्रोजन और हार्मोन थेरेपी की मदद से टेस्टोस्टेरोन के कारण बने हुए मसल्स को कम किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है.'
Credi: Instagram
'मसल्स लॉस के लिए मैंने अपने ऊपर कई तरीके आजमाए. एक्सपर्ट मुझ पर डाइट, वर्कआउट का एक्सपेरिमेंट करते थे.'
Credi: Instagram
'मेरे ऊपर रिसर्च और प्रेक्टिकल में करने में करीब 2 साले लगे थे और तब से अब तक मेरी प्रोसेस चालू है.'
Credi: Instagram
'मैंने अब तक 86 किलो वजन कम कर लिया है लेकिन इसमें काफी साल लगे. मेरी काफी सर्जरी भी हुई हैं लेकिन मैं अपने आप में कॉन्फिडेंंट महसूस करता हूं. '
Credi: Instagram
'यह एक प्रोग्रेसिव प्रोसेस है जो ना केवल शारीरिक और न्यूट्रिशन संबंधित होती है बल्कि मानसिक और भावनात्मक भी होती है.'
Credi: Instagram
'गैबी टफ्ट अब एक ऑनलाइन पर्सनल फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच हैं. पिछले 13 सालों में उन्होंने 1,500 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है.'
Credi: Instagram