प्रेमानंद महाराज से मिले The Great Khali...पूछा एक जरूरी सवाल तो मिली ये सलाह

23 Jan 2024

Credit: Instagram

राधारानी के परम भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज को आज के समय में भला कौन नहीं जानता?

वृंदावन वाले महाराज

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज के पास से एक से बढ़कर एक वीआईपी और वीवीआईपी लोग पहुंचते हैं लेकिन वह उनसे परिचय लेने के लिए भी मना कर देते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में प्रेमानंद महाराज के पास देश के फेमस WWE रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली भी पहुंचे.

Credit: Instagram

'द ग्रेट खली' ने महाराज से पूछा, 'मैं शुरू से ही काफी सत्संग सुनता हूं लेकिन जब संतों की हरकतें देखता हूं तो मन टूट जाता है. फिर मैं सोचता हूं कि सत्संग तो करना है लेकिन जो मुझे करना है, मैं वही करूंगा.'

Credit: Instagram

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'मैं आपसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं, आप मिठाई पसंद करते हैं या मिठाई वाले को पसंद करते हैं?'

Credit: Instagram

इस पर द ग्रेट खली ने कहा, 'मिठाई को.' तो प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'तो फिर मिठाई वाले से क्या लेना देना.'

Credit: Instagram

'मेरी बात समझ रहे हैं ना? आपने सत्संग सुना है ना. तो आपको सत्संग से मतलब होना चाहिए ना कि सत्संग सुनाने वाले से. वो जो बोलेगा सत्य बोलेगा क्योंकि वो समाज में बोल रहा है.'

Credit: Instagram

'इसके अलावा वो जो करेगा उसका फल वो पीछे भोगेगा. असली रुपये का ही नकली बनता है. इसलिए अगर आपको नकली नोट मिल चुका है तो असली की खोज कीजिए, असली भी मिल जाएगा. क्योंकि नकली बना ही असली से ही. अगर वर असली ना होता तो उससे नकली निकलता ही नहीं.'

Credit: Instagram

'वैसे ही अगर आप सत्संग सुनते हैं तो कहीं ना कहीं, कभी ना कभी असली मिल ही जाएगा. और जिस दिन असली मिल गया, आपके ह्रदय का परिवर्तन पक्का समझ लीजिएगा.'

Credit: Instagram

'उसके सानिध्य से आपके ह्रदय में हलचल पैदा हो जाएगी. उसका केवल प्रवचन नहीं होता, पावर होती है.'

Credit: Instagram

'जैसे आपके बाजुओं में ताकत होती है, वैसे  ही हमारी जुबान में ताकत होती है, हमारे अध्यात्म में ताकत होती है. आपका परिवर्तन ना कर दे तो अध्यात्म कैसा?'

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने द ग्रेट खली को सलाह दी कि आपने जो किया वो आपके साथ जाएगा. आपके जाने पर आपके साथ धन होना चाहिए. ऊपर वाले के पास यहां वाला सिक्का नहीं चलेगा, वहां पर नाम जप चलता है तो आपको वो कमाना होगा इसलिए आपको जो नाम प्रिय है वो जपना चाहिए.' 

Credit: Instagram