09 Jan 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर के घर पिछले अक्षय तृतीया यानी 10 मई 2024 को बेटे का जन्म हुआ था.
Credit: Instagram/@yamigautam
दोनों ने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर करते हुए बेटे के नाम का ऐलान भी किया था और बताया था कि उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार का नाम 'वेदाविद' रखा है.
Credit: Instagram/@yamigautam
'वेदाविद' के मतलब की बात करें तो यह एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसे सभी वेदों का ज्ञान हो.
Credit: Instagram/@yamigautam
बता दें, 'वेदाविद' (वेदा और विद) दो शब्दों से मिलकर बना है और यह भगवान विष्णु का भी एक नाम है.
Credit: Instagram/@yamigautam
फैंस को एक्ट्रेस के बेटे का नाम बहुत पसंद आया था. बेटे को ये खास नाम देने के लिए यामी और आदित्य की भी जमकर प्रशंसा हुई थी.
Credit: Instagram/@yamigautam
लेकिन सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने ये नाम क्यों रखा? अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यामी ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
Credit: Instagram/@yamigautam
यामी ने बताया कि उनके बेटे के लिए यह नाम उनके पति आदित्य ने चुना था. आदित्य ने बहुत से लोगों से कंसल्ट करके अपने राजकुमार को 'वेदाविद' नाम देना तय किया था.
Credit: Instagram/@yamigautam
उनके अनुसार, आदित्य ने काफी खोजबीन के बाद यह नाम तय किया था और बताया था कि विष्णु जी के साथ ही शिव जी का नाम भी 'वेदाविद' होता है.
Credit: Instagram/@yamigautam
ऐसे में आदित्य को यह नाम बहुत पसंद आया था और दोनों ने अपने बेटे को यह नाम दिया.
Credit: Instagram/@yamigautam