म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते सोशल मीडिया स्टार हैं.
मीम्स में म्यूजिक डालकर उसे वायरल करने में यशराज एक्सपर्ट हैं.
अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने रणवीर की न्यूड फोटो पर चल रहे टीवी डिस्कशन पर फनी रैप बनाया है.
यशराज कार्तिक आर्यन की मिमिक्री भी बखूबी कर लेते हैं.
बिग बॉस में बोले गए शहनाज गिल के इस डायलॉग का भी यशराज ने म्यूजिक ट्रांसफॉर्मेशन किया था जो खूब वायरल हुआ था.
‘बिगिनी शूट’ वाले यशराज के इस वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
किसी भी आम डॉयलॉग में फनी म्यूजिक डालकर यशराज उसे पॉपुलर कर देते हैं.
यशराज ने अपने घर में ही स्टूडियो बनाया है जहां पर वो अपने म्यूजिक प्रोडक्शन का काम करते हैं.
'रसोड़े में कौन था' वीडियो को वायरल कर यशराज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.