विराट कोहली के न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मोटापा कम करने का तरीका, 1 महीने में होगा 5 Kg वेट लॉस!

24 Feb 2025

Credit: Instagram

रयान फर्नांडो, सेलेब्रिटी न्यू्ट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच हैं. वह कई इंटरनेशनल-नेशनल एथलीट और स्टार्स को डाइट दे चुके हैं.

Credit: Instagram

रयान के वीवीआई पी क्लाइंट्स में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, आमिर खान, युवराज सिंह, चिरंजीवी, हरभजनसिंह, शाहिद कपूर, रोहित शर्मा जैसे कई नाम शामिल हैं.

Credit: Instagram

रयान अक्सर हेल्थ से रिलेटेड जानकारी लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं.

Credit: Instagram

कुछ समय पहले रयान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने 30 दिन में 5 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

रयान ने बताया कि एक काफी सिंपल प्रोसेस है, जिसमें मैंने शुगर, रोटी और चावल खाना छोड़ दिया था.  

Credit: Instagram

'मैं स्प्राउट्स, उबले चना, मूंगफली में नींबू डालकर खाता था. फिर चाट मसाला, इमली, नमक, गरम मसाला का पाउडर खाता था.'

Credit: Instagram

'इसके साथ ही मैं जो रोटी-चावल खाता था, उसकी मात्रा को आधा कर दिया और 3 दिन बाद उसे खाना बंद कर दिया.'

Credit: Instagram

'मैं पानी खूब पीता था. इससे पेट भरा हुआ भी रहता था और बॉडी हाइड्रेट रहती थी.'

Credit: Instagram

'लेकिन मैं खूब सारी सलाद भी खाता था जिससे पर्याप्त फाइबर मिलता था.'

Credit: Instagram