By: Pragya Kashyap

गहरी नींद से शरीर को मिलते हैं  अनगिनत फायदे, आप भी जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

हम सभी यह बात जानते हैं कि नींद सेहत के लिए कितनी जरूरी है.

PC:Getty Images

हमें रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए लेकिन आजकल बहुत सारे लोग अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं.

PC:Getty Images

अच्छी नींद कई बीमारियों के विकास के जोखिम को कम करती है. 

PC:Getty Images

यह शरीर के साथ ही मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखती है.

PC:Getty Images

क्या आप जानते हैं कि नींद का इम्युनिटी से भी गहरा संबंध है. 

PC:Getty Images

इम्युनिटी सिर्फ खानपान से ही नहीं बल्कि सोने से भी बढ़ती है.

PC:Getty Images

 नींद के दौरान शरीर में T सेल्स बढ़ते हैं. ये एक तरह के इम्यून सेल्स होते हैं जो वायरस, बैक्टीरिया से लड़ने में शरीर की मदद करते हैं.

PC:Getty Images

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कई रिसर्च बताती हैं कि पांच घंटे से कम नींद लेने वाले लोगों को जल्दी मरने का जोखिम होता है.

PC:Getty Images

इसका कारण यह है कि नींद की कमी कई बीमारियों को दावत देती है. छोटी से बड़ी बीमारियों में भी शरीर नींद के दौरान खुद को रिपेयर करता है.

PC:Getty Images

आप जब सोते हैं तो आपका दिमाग हानिकारक विषाक्त पदार्थों को साफ करता है. एक प्रक्रिया जो अल्जाइमर के जोखिम को कम करती है.

PC:Getty Images