'दिल तोड़ने वाला...', शादी के 6 साल बाद कुशा कपिला ने लिया तलाक

Credit: Instagram

फेमस कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर कुशा कपिला ने हाल ही में अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया के साथ तलाक की खबरों की पुष्टि की है .

कुशा कपिला 

Credit: Instagram

इस बात की जानकारी कुशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दी .

कुशा कपिला तलाक

Credit: Instagram

कुशा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है . यह आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही निर्णय है .

कुशा कपिला का पोस्ट

Credit: Instagram

हमने जो प्यार और जीवन एक साथ साझा किया है वह हमारे लिए सब कुछ बना हुआ है, लेकिन दुख की बात है कि वर्तमान में हम अपने लिए जो चाहते हैं वह मेल नहीं खाता है .''

Credit: Instagram

कुशा ने आगे लिखा, ''एक रिश्ते का खत्म होना तोड़ने वाला है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन परीक्षा रही है . शुक्र है, हमारे पास इसे समझने के लिए अभी थोड़ा टाइम है .''  

Credit: Instagram

लेकिन हमने जो साझा किया और एक साथ बनाया वह एक दशक से अधिक समय तक हमारे साथ रहा . हमें अपने जीवन के अगले चरण तक पहुंचने के लिए अभी भी बहुत अधिक समय की जरूरत है .

Credit: Instagram

 इसके अलावा कुशा ने बताया कि वे दोनों मिलकर बेटी माया की परवरिश करेंगे.

Credit: Instagram

बता दें कि लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुशा और जोरावर ने साल 2017 में 6 साल पहले शादी की . जोरावर भी एक फेमस यूट्यूबर है .

Credit: Instagram

पहले कुशा और जोरावर एक साथ कंटेंट बनाया किया करते थे . हालांकि दोनों ने कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया . कुशा और जोरावर की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी .

Credit: Instagram

आपको बता दें कि कुशा सोशल मीडिया के साथ -साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है . उन्हें कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ देखा जाता रहा है . हाल ही में कुशा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत की थी .

Credit: Instagram