यूट्यूबर एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. वह अपनी वीडियो के कारण काफी फेमस हैं.
एल्विश यादव अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.
Aajtak.in को एल्विश यादव के मैनेजर धीरज जोरवाल ने बताया, 'एल्विश को प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट करना पसंद है. वह कपड़ों पर खर्च नहीं करते. '
धीरज ने आगे बताया, 'कुछ समय पहले एल्विश ने गुड़गांव के वजीराबाद में आलीशान 4 मंजिला घर खरीदा है. उसके घर की कीमत करीब 12 से 14 करोड़ रुपये होगी.'
धीरज ने आगे बताया, 'एल्विश को गाड़ियों का भी काफी शौक है. एल्विश की पहली गाड़ी वर्ना थी. इसके बाद उसने फॉर्च्यूनर ली और फिर उसके बाद पोर्श गाड़ी ली.
एल्विश के पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर कार है जिसकी गुड़गांव में ऑनरोड कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है.
एल्विश के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर भी है. गुड़गांव में उनकी कार की कीमत 50 से 54 लाख के बीच है.
एल्विश के पास हुंडई की वर्ना कार भी है जो उनकी सबसे पहली कार है. इसकी गुड़गांव में ऑनरोड कीमत करीब 12 से 19 लाख के बीच है.
धीरज ने बताया कि एल्विश की अर्निंग के कई सोर्स हैं. उसके कई बिजनेस भी हैं इसलिए कह सकते हैं कि उसकी नेटवर्थ 50 करोड़ के आसपास है.