12 March 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 मार्च को अहमदाबाद में 85 हजार करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.
अहमदाबाद में पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स का एक्सटेंशन भी किया जाएगा यानी चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के रूट बढ़ाए जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी मैसूर-डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके अलावा दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना, पटना-लखनऊ,
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल और पुरी-विशाखापट्नम सहित 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.
इसी के साथ अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन चंडीगढ़ तक किया जाएगा.
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन प्रयागराज तक और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सटेंशन मंगलुरू तक किया जाएगा.