हरियाणा में हांसी के नजदीक पपोसा गांव की रहने वाली श्योबाई जांगडा 106 साल की हो चुकी हैं. वह पीएम मोदी की जबरदस्त फैन हैं.
उन्होंने हरियाणावी अंदाज में कहा कि मोदी बरगा इसा प्रधानमंत्री कोई नहीं आया.
विमेन्स ग्रुप इंडिया के राष्ट्रीय महा मंत्री सचिव ऋषि सोनी के नेतृत्व में दल उनके घर पहुंचा और श्योबाई का 106वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया.
परिजनों उन्हें मालाएं पहनाईं और श्योबाई ने केक काटकर जन्मदिन धूम से मनाया. उनके परिवार में तीन बेटे और चार बेटियां व 15 पोते और पड़-पोते हैं.
उनका कहना है कि बेहतर खानपान और सेहत की देखभाल के साथ जिंदगी का शतक करना मुश्किल नहीं होता.
श्योबाई ने कहा कि मोदी अच्छे काम रहे हैं. मोदी ने गरीबों के लिए मकान बनवा दिए और गरीबों के लिए हर प्रकार की सुविधा दिलवा रह हैं. मोदी खूब बढ़िया प्रधानमंत्री हैं.