पार्थ के पास 11 साल पहले थे सिर्फ 6300 रुपए, अब कैश क्वीन खोल रही राज
पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अबतक 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है.
अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ में माना है कि ये सारा पैसा पार्थ चटर्जी का है.
अर्पिता ने ईडी की पूछताछ में कबूला था कि उसके घर का इस्तेमाल पैसे रखने के लिए किया गया.
घोटाले में नाम आने के बाद पार्थ चटर्जी के चुनाव आयोग में पेश हलफनामे सामने आए हैं.
पार्थ ने 2011 चुनाव से पहले चुनाव आयोग के पास जो हलफनामा पेश किया था, उसके मुताबिक, उनके पास सिर्फ 6300 रुपए थे.
2021 के विधानसभा चुनाव में पार्थ चटर्जी ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास सिर्फ 148676 रुपए नकद हैं.
2011 में पार्थ चटर्जी ने अपने पास कुल 1164555 रुपए की इनकम दिखाई थी.
जबकि 2021 में उन्होंने आईटी रिटर्न में कुल इनकम 539720 रुपए दिखाई.