पार्थ के पास 11 साल पहले थे सिर्फ 6300 रुपए, अब कैश क्वीन खोल रही राज

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

File Photo

ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अबतक 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है.

Pic Credit: @dir_ed

अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ में माना है कि ये सारा पैसा पार्थ चटर्जी का है.

File Photo

अर्पिता ने ईडी की पूछताछ में कबूला था कि उसके घर का इस्तेमाल पैसे रखने के लिए किया गया.

Pic Credit: @dir_ed

घोटाले में नाम आने के बाद पार्थ चटर्जी के चुनाव आयोग में पेश हलफनामे सामने आए हैं.

File Photo

पार्थ ने 2011 चुनाव से पहले चुनाव आयोग के पास जो हलफनामा पेश किया था, उसके मुताबिक, उनके पास सिर्फ 6300 रुपए थे.

2021 के विधानसभा चुनाव में पार्थ चटर्जी ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास सिर्फ 148676 रुपए नकद हैं.

2011 में पार्थ चटर्जी ने अपने पास कुल 1164555 रुपए की इनकम दिखाई थी. 

जबकि 2021 में उन्होंने आईटी रिटर्न में कुल इनकम 539720 रुपए दिखाई.

ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More