12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पीति में होगा आइस हॉकी

हिमाचल प्रदेश के सबसे उंचे 3720 मीटर पर बने आइस हॉकी रिंक में दूसरी बार प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ.

काजा में बना यह स्टेडियम संमदर तल से करीब 3720 मीटर उंचे पर है.

Image Credit- ANI

लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में गुरुवार को आइस हॉकी कोचिंग कैंप एंव टूनामेंट का शुभारंभ किया गया.

Image Credit- ANI

यहां पर आठ साल की आयु से लेकर 20 वर्ष की आयु के बच्चें यहां पर कोचिंग ले रहे.

Image Credit- ANI

इस बार नेशनल अंडर-20 आइस हॉकी की टूर्नामेंट काजा में आयोजित किया जाएगा.

Image Credit- ANI

कोविड के चलते 31 गुणा 61 मीटर का आइस हॉकी स्केटिंग रिंक में तैयार किया.

Image Credit- ANI