15 अगस्त से पहले सीमा ने लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, बोली- मैं हिंदुस्तानी
14 August 2023
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीमा हैदर और सचिन ने अपने घर पर तिरंगा लगाया. पाकिस्तानी सीमा इस दौरान तिरंगे के रंग की साड़ी पहने, माथे पर जय माता दी की चुन्नी और हाथ में तिरंगा पकड़े दिखी.
सीमा ने जहां एक तरफ बच्चों के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. तो वहीं, पाकिस्तान मुर्दाबाद का भी नारा लगाया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं. सीमा ने कहा कि अगर मौका मिला तो गदर-2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी.
सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय के भी नारे लगाए.
कराची की रहने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है. उसके खिलाफ फिलहाल पुलिस जांच चल रही है. तब तक उसे घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
बता दें, सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन फिर दोनों को जमानत मिल गई थी. दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.