पीएम ने इसे हरी झंडी दिखाई. मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम-बॉटेनिकल गार्डन के बीच यह मेट्रो चलेगी.
Image Credit- ANI
इस ट्रेन में लगे एंटी ऑब्जेक्ट सेंसर 40 मिलीमीटर तक छोटी चीज देखकर तुरंत ब्रेक लगा देंगे.
Image Credit- ANI
हर कोच में 3 कैमरे हैं, ट्रेन के आगे-पीछे लगे कैमरे 300 मीटर तक साफ तस्वीर ले सकते हैं.
Image Credit- ANI
ट्रेन के दरवाजे जाम होने पर पहले नियत्रंण कक्ष से तीन बार खोलने और बंद करने की कोशिश होगी.
Image Credit- ANI
यह मेट्रो कंट्रोल कमांड सिस्टम से नियंत्रित होगी, वहां तैनात टीम ट्रेन की गतिविधि पर नजर रखेगी.
Image Credit- ANI
घना कोहरा हुआ तब भी इस ट्रेन में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
Image Credit- ANI