बिना ड्राइवर वाली मेट्रो की खास जानें बातें

दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को कीर्तिमान रचते हुए देश की पहली चालक रहित मेट्रो को रवाना किया.

पीएम ने इसे हरी झंडी दिखाई. मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम-बॉटेनिकल गार्डन के बीच यह मेट्रो चलेगी.

Image Credit- ANI

इस ट्रेन में लगे एंटी ऑब्जेक्ट सेंसर 40 मिलीमीटर तक छोटी चीज देखकर तुरंत ब्रेक लगा देंगे.

Image Credit- ANI

हर कोच में 3 कैमरे हैं, ट्रेन के आगे-पीछे लगे कैमरे 300 मीटर तक साफ तस्वीर ले सकते हैं.

Image Credit- ANI

ट्रेन के दरवाजे जाम होने पर पहले नियत्रंण कक्ष से तीन बार खोलने और बंद करने की कोशिश होगी.

Image Credit- ANI

यह मेट्रो कंट्रोल कमांड सिस्टम से नियंत्रित होगी, वहां तैनात टीम ट्रेन की गतिविधि पर नजर रखेगी.

Image Credit- ANI

घना कोहरा हुआ तब भी इस ट्रेन में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Image Credit- ANI