एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में टकराए वाहन, एक की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर रही मैक्स पिकअप धुंध में डिवाइडर में टकराई

मैक्स पिकअप धुंध में डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई.

Image Credit- ANI

पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक दूसरे से टकराती चली गईं.

Image Credit- ANI

इस हादसे में एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Image Credit

दिल्ली, न्यूनतम तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Image Credit- ANI

तापमान गिरने से दिल्ली 'भीषण' शीत लहर की चपेट में आ गई है.

Image Credit- ANI