मिसफायर हुईं 3 मिसाइलें राजस्थान के खेतों में गिरीं, धमाकों के बाद भागे लोग… 

मिसफायर हुईं 3 मिसाइलें राजस्थान के खेतों में गिरीं, धमाकों के बाद भागे लोग… 

By: aajtak.in

जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को सेना की मिसाइल फायर का यूजर ट्रायल किया जा रहा था. इस दौरान 3 सरफेस टू एयर मिसाइल्स रास्ता भटक गईं. 

तकनीकी खामी आने के बाद मिसाइल डमी टार्गेट पर नहीं लगीं. वे रेंज से बाहर नाचना थाना अंतर्गत अलग-अलग गांवों के पास सुनसान इलाकों के खेतो में धमाके के साथ गिरीं. 

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि किसी प्रकार के जनहानि और नुकसान की कोई सूचना नही हैं. धमाकों की आवाज सुनकर बाद में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. 

जहां मिसाइल गिरी, वहां गहरा गड्ड़ा हो गया. 2 मिसाइल्स की रिकवरी हो गई हैं, जबकि एक मिसाइल कहां गिरी, अभी तक पता नही चला. उसे ढूंढ़ने के लिए पुलिस और सेना की टीमें लगी हैं. 

करीब 10 से 25 किमी रेंज वाली मिसाइल्स के 3 यूजर ट्रायल्स फायरिंग रेंज से किए गए थे. इनके वॉरहेड हवा में ही फट जाते हैं. लिहाजा, जमीन पर कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. 

मौके पर सेना के विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच गई हैं और जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है. फायरिंग रेंज से इन्हें लांचिंग पेड से सेना के विशेषज्ञो की मौजूदगी में इन्हें दागा गया था.