श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 पहुंचा, जम गई डल झील

सर्दी लगातार बढ़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जम्मू-कश्मीर में 'चिल्लई-कलां' का असर है.

श्मीर में भारी बर्फबारी से डल झील के हिस्से दो दिन पहले से ही जमने लगे थे.

Image Credit- RoufAhmad Roshangar

पारा माइनस 7.8 डिग्री चला जाने की वजह से डल झील जम गई है.

Image Credit- RoufAhmad Roshangar

श्रीनगर के न्यूनतम तापमान में शून्य डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Image Credit- RoufAhmad Roshangar

कश्मीर में 'चिल्लई-कलां' के दौरान 40 दिनों तक भीषण ठंड रहती है.

Image Credit- RoufAhmad Roshangar