23 Nov 2023

By aajtak.in

'सीटी बजाए, नखरे दिखाए...' AAP कैंडिडेट चाहत पांडेय के डांस वीडियो पर बवाल

MP की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की कैंडिडेट चाहत पांडेय को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. इसकी वजह है चाहत का एक डांस वीडियो

Photo: Instagram

वायरल वीडियो में AAP प्रत्याशी चाहत पांडेय 'सिम्बा' फिल्म के गाने 'आंख मारे' पर डांस मूव्स करती दिख रही हैं

Video: Twitter

एक मिनट 6 सेकेंड के वायरल वीडियो में चाहत ने जबरदस्त डांस किया है. हालांकि, यह वीडियो कब का है? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है

Photo: Instagram

AAP उम्मीदवार के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है. कोई चाहत के पक्ष में तर्क दे रहा है तो किसी ने उनके इस वीडियो की निंदा की है

Photo: Instagram

कुछ इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि राजनीति में कदम रखने से पहले चाहत पांडे छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रही हैं, इसलिए डांस करने करने में क्या ही दिक्कत है? जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में यह सही नहीं है

Photo: Instagram

दरअसल, एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी

Photo: Instagram

एक्ट्रेस चाहत पांडेय तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं

Photo: Instagram

मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी

Photo: Instagram

आम आदमी पार्टी ने चाहत को दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. 

Photo: Instagram