प्यार है कहीं भी हो सकता है...  जेल में मुलाकात और फिर निकाह

14 July 2023

Aajtak.in

असम का अब्दुल हाशिम और बीरभूम की शाहनारा खातून हत्या के अलग-अलग मामले में जेल में बंद हैं. अब्दुल 8 साल और शाहनारा 6 साल से बर्धमान केंद्रीय सुधार गृह में सजा काट रहे हैं.

परिवार के लोग जब मिलने आते थे. इस दौरान अब्दुल हाशिम और शाहनारा खातून की एक दूसरे से मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हो गई और बातें होने लगीं. 

दोस्ती प्यार में बदल गई. अब्दुल और शाहनारा ने निकाह करने का फैसला किया. दोनों के परिवार वाले भी इस शादी को राजी हो गए. हाशिम के पिता अब्दुस सत्तार ने मानवाधिकार संगठन से इस बारे में चर्चा की. 

16 जून को राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरी से शादी की अनुमति देने के लिए संपर्क किया. आवेदन स्वीकृत होते ही शादी की तैयारी शुरू की गई. इसके बाद हाशिम और शहनारा ने कुसुमग्राम, मोंटेश्वर में कानूनी तौर पर 14 जुलाई को शादी कर ली.

निकाह के लिए हाशिम और शहनारा को 5 दिन की पैरोल दी गई. उन्हें फिर से जेल जाना है और सजा पूरी करनी है. दोनों ने कहा है कि जेल से छूटने के बाद वह नए सिरे अपनी जिंदगी शुरू करेंगे.

हाशिम और शहनारा का निकाह होने पर उनके परिवार काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब तो बस दोनों के जेल से बाहर आने का इंतजार है.

वहीं, देश में सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार की चर्चा जारी है. सचिन के लिए सीमा अपने चार बच्चों के लेकर पाकिस्तान से भारत (नोएडा) आ गई है.

सीमा को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. जिस पर सीमा का कहना है कि  सारी बातें झूठी हैं. उसे सचिन से प्यार है, इसलिए वह यहां आ गई है.

सचिन और सीमा की दोस्ती PUBG गेम खेलने के दौरान हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने नेपाल में शादी कर ली. अब सीमा नोएडा के रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर अपने बच्चों के साथ आ गई है.