AC वैन में चलता है ये भैंसा...  लोग लेते हैं सेल्फी, इंसानों जैसे ठाट

17 Oct 2024

Credit:  Usman chaudhary

मेरठ में लगे अखिल भारतीय किसान मेले में कुछ खास भैंसों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

हरियाणा के पानीपत से आए पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह के दो भैंसे भी मेले में सबका ध्यान खींच रहे हैं.

वे दो भैंसे 'विधायक' और 'गोलू टू' के साथ मेले में शामिल हुए हैं.'गोलू टू' अब रिटायर हो चुका है.

भैंसे शुद्ध मुर्रा नस्ल के हैं और इनके सीमन (वीर्य) की बिक्री से उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है.

यहां हम सिर्फ  'विधायक' की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत 20 करोड़ है.

'विधायक' के लिए खास एसी वैन भी तैयार की गई है ताकि वह आरामदायक यात्रा कर सके.

'विधायक' की कद-काठी और शान को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.लोग इसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.