16 Sep 2024
सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बढ़ाने के लिए ज्यादातर युवा अजीब हरकतें करते हैं और उसका वीडियो बनाते हैं.
ताजा मामला यूपी के कांसगंज का है, जहां एक युवक बीच सड़क पर अपने ही मौत का नाटक करने लगा.
हालांकि युवक को ऐसा करना भारी पड़ा और वीडियो वायरल होने के बाद अब युवक हवालात पहुंच गया है.
दरअसल, रील्स के जरिए प्रसिद्धि पाने के लिए कासगंज में युवक ने जो हथकंडा अपनाया वह हैरान कर देने वाला था.
युवक ने बीच सड़क पर मरने का नाटक करते हुए खुद को कफन से लपेट कर बीच सड़क पर लेट गया और उसके दोस्त वहां ऐसा नाटक करने लगे जैसे सच में उसकी मौत हो गई है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर रील के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और अब युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.
यह पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के राज कोल्ड स्टोर चौराहे का है, जहां युवक ने मरने का नाटक करते हुए रील वीडियो शूट किया.
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रील बना रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. रील बना रहे शख्स का नाम मुकेश बताया गया है.
देखें Video...