Aditya-L1 हर दिन भेजेगा सूर्य की 1440 नई तस्वीरें

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) ने सौर मिशन पर भेजे गए आदित्य-L1 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. 

मंगलवार की अलह सुबह आदित्य-L1 ने दूसरी बार अपनी कक्षा सफलतापूर्वक बदल ली है.

अब 10 सितंबर 2023 को रात के ढाई बजे तीसरी बार फिर आदित्य-L1 की कक्षा बदली जाएगी.

आदित्य-L1 के ऑर्बिट को बार-बार इसलिए बदला जा रहा है ताकि वह इतनी गति हासिल कर ले कि वह 15 लाख km की लंबी यात्रा को पूरा कर सके.

आदित्य-L1 को 16 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करनी है, इसके बाद ही वह सूर्य की ओर अपने मार्ग पर बढ़ जाएगा.

सैटेलाइट आदित्य अपने तय स्थान L1 तक पहुंचने के बाद हर दिन 1440 तस्वीरें भेजेगा. 

आदित्य-L1 में लगा VELC सूरज की HD फोटो लेगा. इस पेलोड में लगा कैमरा सूरज के हाई रेजोल्यूशन तस्वीरे लेगा.