हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के बाद देश को अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. इस ट्रेन में यात्री कम किराए में बेहतर सफर कर सकेंगे.
Credit: Twitter Video Grab (@AshwiniVaishnaw)
अमृत भारत ट्रेन में CCTV कैमरों से लैस बोगियां, अत्याधुनिक शौचालय, बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप के साथ गॉर्ड और मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम का इंतजाम रहेगा.
Credit: Twitter Video Grab (@AshwiniVaishnaw)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है.
Credit: @AshwiniVaishnaw
वीडियो में रेल मंत्री अमृत भारत ट्रेन का जायजा लेते नजर आए. वो वीडियो में लोको पायलट के केबिन में भी बैठे दिखे.
Credit: Twitter Video Grab (@AshwiniVaishnaw)
मीडिया से बातचीत करते वक्त रेल मंत्री ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा.
Credit: Twitter Video Grab (@AshwiniVaishnaw)
बता दें, अमृत भारत ट्रेन में पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. इस टेक्नोलॉजी से गाड़ी जल्दी से स्पीड पकड़ेगी और जल्दी से रुकेगी. इस वजह से जहां पर भी कोई कर्व या ब्रिज जाता है, उस पर काफी टाइम बचेगा.