20 Sect 2024
रिपोर्टः अरविंद शर्मा
यूपी के आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला का कहना है कि उसका पति शादी के बाद 40 दिन में सिर्फ छह बार नहाया.
Photo: AI Generated Images
इस आरोप के साथ ही महिला ने पति से तलाक की अर्जी दी है, आरोप लगाया कि पति नियमित रूप से नहीं नहाता.
Photo: AI Generated Images
पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया, जहां पति-पत्नी को काउंसलिंग दी जा रही है.
Photo: AI Generated Images
पत्नी ने शिकायत में कहा है कि पति हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाता है और बाकी दिनों में सिर्फ गंगाजल छिड़क लेता है.
Photo: AI Generated Images
महिला का पति लोगों के यहां अनुष्ठान संपन्न कराता है. कथा का वाचन करता है. शादी के बाद पत्नी उसकी आदतों से परेशान है.
Photo: AI Generated Images
इस मामले में पति ने अपने बचाव में कहा है कि वह हर चौथे या पांचवें दिन नहाता है. पत्नी के आरोप झूठे हैं.
Photo: AI Generated Images
पति ने पत्नी को 'सोमवार व्रत' रखने से मना किया, क्योंकि उस दिन उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. इस बात से पत्नी और भी नाराज हो गई.
Photo: AI Generated Images
महिला का आरोप है कि शादी के बाद 40 दिनों में पति सिर्फ 6 बार नहाया है. इस बात से परेशान पत्नी मायके चली गई.
Photo: AI Generated Images
परिवार परामर्श केंद्र में जब ये मामला पहुंचा तो काउंसलिंग के दौरान पति ने रोज नहाने का वादा किया है. दोनों को काउंसलिंग के लिए अगली तारीख पर बुलाया गया है.
Photo: AI Generated Images