ओडिशा के अब्दुल कलाम व्हीलर आईलैंड पर Agni-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया.
मिसाइल को सेना में शामिल किए 11 साल हो चुके हैं. यह एक इंटरमीडिएट-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है.
यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. पारंपरिक और थर्मोबेरिक हथियारों से भी हमला कर सकती है.
मिसाइल की रेंज 3 से 5 हजार किलोमीटर बताई जाती है. चीन का बहुत बड़ा हिस्सा इसकी जद में है.
पूरा पाकिस्तान, पूरा अफगानिस्तान, हॉर्न ऑफ अफ्रीका, अरब देश, इंडोनेशिया, म्यांमार जैसे कई देश इसकी जद में हैं.
Agni-3 मिसाइल की गति मैक 15 है. 18,522 किलोमीटर प्रतिघंटा. यानी 5 से 6 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड.
मिसाइल इतनी तेज है कि यह बीजिंग को12.63 मिनट में जबकि इस्लामाबाद को मात्र ढाई मिनट में निशाना बना सकती है.