देश में बुधवार को करवा चौथ पर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा.
इस व्रत से जुड़ा एक दिलचस्प मामला यूपी के आगरा से सामने आया है.
यहां एक शख्स की दो पत्नियों ने व्रत रखा और विधि विधान से पूजा की. एक शख्स की दो पत्नियों की ये कहानी चर्चा में है.
दरअसल, आगरा के नगला बिहारी के रामबाबू निषाद की दो पत्नियों ने एक साथ करवा चौथ का व्रत रखा.
रामबाबू की पत्नियां एक-दूसरे को बहन मानती हैं और एक ही घर में रहती हैं.
रामबाबू की पहली शादी शीला देवी के साथ 8 साल पहले हुई थी.
शादी के बाद रामबाबू को मन्नू देवी से प्यार हो गया और 3 महीने पहले दोनों ने शादी कर ली.
मन्नू ने पहली बार रामबाबू के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. दोनों पत्नियों ने पति की लंबी उम्र की कामना की.
मन्नू का कहना है कि हम दोनों ने एक दूसरे को अपनी बहन मान लिया है.