किसान ने गेहूं के ड्रम में रख दिए एक करोड़, रातों रात हो गए गायब, और...

18 oct 2024

credit: अतुल तिवारी/AI Images

अहमदाबाद के एक गांव में किसान के घर से एक करोड़ 7 लाख 80 हजार की चोरी हो गई.

किसान उदेसंग ने अपनी जमीन बेची थी तो एडवांस के तौर पर उसे ये रुपये मिले थे.

पुलिस जांच में जुटी तो कॉल डिटेल्स और जिन्हें लेनदेन के बारे में पता था, ऐसे 40 सस्पेक्ट से पूछताछ की गई थी.

घर से एक बैग मिला था. उसे सूंघकर खोजी डॉग आरोपियों के घर के पास पहुंचा.यहां से आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई.

जांच में पुलिस की मदद कर रहा बुध नाम का शख्स ही असली चोर निकला और उसके घर से 53,90,000 रुपये बरामद हुए

पूछताछ के दौरान दूसरे चोर विक्रम के घर से भी बाकी के रुपये बरामद कर लिए गए.

बुध को पता था कि पीड़ित तारापुर जाने वाला है औप उसके घर में कोई नहीं रहेगा. तभी उसने चोरी को अंजाम दिया.