23 Jan, 2023

खूबसूरत एयर होस्टेस ने क्यों गंवाई जान? 

कोलकाता में बीते दिन एक एयरहोस्टेस ने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया था 

27 साल की एयर होस्टेस कोलकाता के प्रगति मैदान इलाके में रहती थी 

देबोप्रिया बिस्वास नाम की इस एयर होस्टेस ने यह खौफनाक कदम अपनी बहन के घर उठाया

देबोप्रिया ने बहन के घर की 4 मंजिला छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की

 वह घर के सामने सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई


घायल को SSKM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया 

अस्पताल में उसका इलाज किया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई

सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की

परिजनों से काफी पूछताछ के बाद पता चला कि देबोप्रिया डिप्रेशन का शिकार थी

दो साल से नियमित काम नहीं मिलने के कारण वह मानसिक परेशानी से जूझ रही थी

फिलहाल कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में इस मामले को दर्ज कर लिया गया है 

देबोप्रिया बिस्वास को लेकर पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है.