प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में 13 फरवरी को एशिया के सबसे बड़े एयरो शो- एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया.
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 809 कंपनियां देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी.
सांस थामने वाले एयर शो में भारतीय विमानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए.
एयरो शो में अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स 'रूद्र' का भी जलवा देखने को मिला.
चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की अगुआई में विमानों ने 'गुरुकुल फॉर्मेशन' बनाया.
वहीं, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड ने भी एयरो शो में करतब दिखाए.
इस एयरो शो में 75,000 करोड़ रुपये के 251 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की आशा है.
ये लहंका के वायु सेना केंद्र में लगभग 35,000 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है.