देश में आए 12 और चीते, द अफ्रीका से ग्वालियर पहुंचा विमान

By Aajtak.in

18 February, 2023

 बढ़ जाएगी चीतों की संख्या

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर  ग्वालियर पहुंचा एयरफोर्स का विमान

चीतों को लाने के लिए एयरफोर्स के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर का किया गया इस्तेमाल

कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को  पहले क्वारंटाइन में रखा जाएगा

साउथ अफ्रीका से 7 मेल और पांच  फीमेल चीतों को भारत लाया गया है.

अगले 10 वर्षों तक हर साल  द अफ्रीका से आएंगे 10 से 12 चीते

चीतों का बाड़े में छोड़ने के समय  सीएम शिवराज सिंह रहेंगे मौजूद.

बीते साल नामीबिया से 8 चीते कूनो नेशनल पार्क  लाए गए थे जिसमें तीन नर और पांच मादा थे