मायावती ने भतीजे की शादी के लिए कुछ ऐसा छपवाया कार्ड, जानें होगी दुल्हन
यह शादी 26 मार्च को गुरुग्राम के एंबिएंस आइलैंड स्थित ए डॉट बाय जीएनएच पर होगी.
आकाश आनंद, बीएसपी चीफ मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर हैं.
आकाश की शादी बीएसपी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी से होने जा रही है.
आकाश आनंद ने लंदन के एक बड़े कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
आकाश की होने वाली पत्नी का नाम प्रज्ञा है. वह MBBS कर चुकी हैं और एमडी की पढ़ाई कर रही हैं.
शादी में आने का न्योता बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भेजा गया है, लेकिन अन्य दलों को अभी तक बुलाए जाने की सूचना नहीं है.
पार्टी के नेताओं के मुताबिक, शादी के बाद 28 मार्च को एक आयोजन रखा गया है, जिसमें पार्टी के किसी नेता को नहीं बुलाया गया है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?